ब्यूरो चीफ मिर्जापुर रवि मिश्रा।
मीरजापुर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर मंगलवार की दोपहर नगर के सिविल लाइन स्थित सिटी क्लब प्रेक्षा गृह के सभागार में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 को लेकर विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस बैठक में सीओ सदर ईओ उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण इकाई बोर्ड सोनभद्र के सदस्य विधिक सेवा के सचिव मिर्जापुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शत्रुधन केशरी के साथ आमजन ने भी प्रतिभाग किया।इस बैठक में लोगो को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 को लेकर जागरूकता के साथ एवं विधिक साक्षरता की जानकारी दी गई इस मौके पर ईओ अंगद गुप्ता ने कहा की ठोस अपशिष्ट निस्तारण के लिए वार्डो से गीले सूखे कूड़े को उठाने के लिए निर्देशित किया गया है कुछ वार्डो में डोर डोर कूड़ा कलेक्ट भी किया जा रहा है।नगर में पांच एमआरएफ सेंटर प्रस्तावित है जिसमे एक सेंटर पर कूड़े का पृथककरण किया जा रहा है।नगर में ट्रिपल आर सेंटर बनाए जा रहे है जहा लोग अपने अनुपयोगी चीजों को देकर कूड़ा रिड्यूस करने में हमारी सहायता करेंगे इस मौके पर विधिक सेवा के सचिव ने कहा की कूड़े का निस्तारण अपने स्तर से करना होगा गीले कूड़े से स्वयं घर पर कंपोस्ट खाद बनाकर अपने किचन गार्डन में प्रयोग करें हमारे दैनिक जीवन में प्लास्टिक का प्रयोग एक मुख्य भाग हो गया है हमें स्वयं में चेतना लानी होगी और दूसरों को भी प्रेरित करना होगा नही तो आनेवाले समय में पर्यावरण को क्षति के साथ-साथ मानव जीवन भी अनेक असाध्य बीमारियों से ग्रसित हो जाएगा हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि आज ही हम संकल्प करें कि अपने जीवन में प्लास्टिक का प्रयोग कदापि नहीं करेंगे इस मौके पर धीरज पाण्डेय कार्यक्रम का संचालन डीपीएम संजय सिंह ने किया।