डाला सोनभद्र- स्थानीय हाथी नाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में धक्का मार दिया सोमवार को हाथी नाला थाना क्षेत्र के हथवानी मोड़ पर खड़ी ट्रक मे गुलाब उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम खैराही थाना म्योरपुर सोनभद्र मोटरसाइकिल से रेनूकोट से हाथी नाला की तरफ आ रहा की खड़ी ट्रक वाहन संख्या UP63AT7923 मे पिछे से टक्कर मारते हुए सड़क पर गिर गया मौके पर मौत हो गई वहीं सूचना पाकर मौके पर हाथी नाला पुलिस शव को कब्जे लेते हुए अग्रीम कार्यवाही में जुटे।
78 साल से एक ही लय… मिर्जापुर से आई ‘गुड़िया’ की अम्मा जहां कहीं भी हों, त्रिवेणी रोड़ पर भूले भटके शिविर में आ जाएं
हाइलाइट्समहाकुंभ,अर्द्धकुंभ और माघ मेले की पहचान बन चुकी है ये आवाजअब तक 15 लाख बिछड़ों को मिलवाने का दावात्रिवेणी मार्ग...