सोनभद्र। श्रावण मास के आखिरी सोमवार के अवसर पर जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के उत्तर मोहाल स्थित दुग्धेश्वर धाम में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर समिति के सचिव व यजमान गोविंद केसरी ने धर्मपत्नी संग रुद्राभिषेक किया। साथ ही मंदिर परिसर में भारी संख्या में उपस्थित भक्तों ने भी रुद्राभिषेक किया। रुद्राभिषेक के पश्चात सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन हुआ और फिर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बतादें कि मंदिर पर भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए 4:00 बजे भोर से ही भक्तों का ताता लगा हुआ था। इस अवसर पर उमा केसरी, प्रतिभा देवी, सपना, किरण देवी, सीमा, बिना केसरी, श्वेता, पूजा, सरिता, रीता, बबीता, निशु, सीमा, राजेश केसरी, प्रकाश, गोपाल, मंगल, मनजोक केजरीवाल, राजेश, संगम, हरिहर विशाल, रामजी मोदनवाल, सोना, मुनमुन, कोमल, गुनगुन, जूही, निधि, आशु, गोलू, अनु, प्रियांशु, नीरज, मिट्ठू, विष्णु, ओम, उज्जवल, अंजलि, ग्रंथ सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।
78 साल से एक ही लय… मिर्जापुर से आई ‘गुड़िया’ की अम्मा जहां कहीं भी हों, त्रिवेणी रोड़ पर भूले भटके शिविर में आ जाएं
हाइलाइट्समहाकुंभ,अर्द्धकुंभ और माघ मेले की पहचान बन चुकी है ये आवाजअब तक 15 लाख बिछड़ों को मिलवाने का दावात्रिवेणी मार्ग...