संवाददाता -विशाल गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र):रेणुकूट-बीजपुर सड़क मार्ग पर बाइक और कार की आमने सामने जोरदार टक्कर में बाइक चालक होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार जरहा गांव निवासी मदनलाल उम्र 51 अनपरा थाने में डायल 112 गाड़ी का चालक था जो मंगलवार की सुबह अपने घर जरहा से बाइक द्वारा अनपरा थाने जा रहा था नेमना नकटू के बीच जंगल मे पँहुचते ही घुमावदार मोड़ पर बीजपुर की ओर से आ रही कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें बाइक चालक होमगार्ड मदनलाल की मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर बीजपुर पुलिस मौके पर पहुँच बेसुध धायल अवस्था मे सड़क किनारे पड़े मदनलाल को उठा कर रिहंद चिकित्सालय ले गयी जहां डाक्टरो ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस द्वारा दुर्घटना ग्रस्त दोनो वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने उठा लायी। पुलिस फरार कार चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मृतक मदनलाल विगत कुछ दिन पहले बीजपुर थाने में डायल 112 पर भी चालक के तौर पर कार्यरत थे फिलहाल उनकी डयूटी अनपरा थाने में डायल 112 पर चालक पद पर तैनात थी। होमगार्ड मदनलाल की मौत की खबर जरहा उसके घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया स्वजन बदहवास हालत में घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े घटना स्थल का मंजर देख हर किसी का दिल दहल गया घटना स्थल से लेकर थाना परिसर तक भीड़ जुटी रही चीख पुकार सुन लोगों का हृदय द्रवित हो गया।
खराब सड़क बनी होमगार्ड के मौत का कारण
गढ्ढा युक्त 20 किलोमीटर की सड़क होमगार्ड मदनलाल के मौत का कारण बन गयी।प्रत्क्षय दर्शियों की माने तो कार सवार काफी स्पीड में था सामने लगभग 20 मीटर तक बने गढ्ढे को बचाने के चक्कर मे कार चालक उसी स्पीड में बाएं से सीधे दाहिने चला गया और सामने बाइक सवार को देख बदहवास हालत में कार से नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।