संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में अन्तर्राष्ट्रीय महिला समानता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिण्डाल्को स्कूल्स की प्रबंधक सुश्री वनिता वासनिक, विशिष्ट अतिथि हिण्डाल्को प्राथमिक विद्यालय, यूनिट-2 की प्रधानाध्यापिका ऋतु भारद्वाज, तथा हिण्डालको प्राथमिक विद्यालय, यूनिट – 3 की प्राधानाध्यापिका तनुश्री दत्ता पाॅल का विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल जी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए भारत का गौरव बढ़ाने के लिए आभार प्रकट किया। तत्पश्चात शिक्षक सत्येन्द्र सिंह, राज कुमार यादव, इकबाल अहमद अंसारी, राकेश कुमार, राहुल मिश्र आदि ने खूबसूरत स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक अमित दुबे ने भावनात्मक कविता ’’माँ की महत्ता’’ सुनाई। जहाँ कार्यक्रम में शिक्षक विकास चक्रवर्ती ने ’’आन्टी नं0 1’’ गाने पर नृत्य प्रस्तुत दी वहीं अन्य शिक्षकों ने शानदार समूह नृृत्य का भी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में फैशन शो के साथ-साथ बेहद मनोरंजक खेल भी रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों सहित विद्यालय की सभी महिला अध्यापिकाओं व कर्मचारियों के साथ – साथ सभी शिक्षक प्रतिभागियों को स्मृृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए समाज और राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं की भूमिका को विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि वर्तमान में महिलाएं किसी भी तरह से पुरूषों से कम नहीं हैं। मुख्य अतिथि ने कहा कि इसरो की महिला वैज्ञानिकों का जिक्र करते हुए कहा कि आज के युग मे महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों के समान ही अग्रसर हैं। राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न होने वाले व शिक्षक डाॅ0 बबलू कुमार भट्ट द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य जी ने किया। कला शिक्षक सत्येन्द्र सिंह के दिशा- निर्देशन व विवेक पाण्डेय और विवेक शुक्ला के सहयोग से सम्पन्न इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।