विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के सैनिक को जम्मू कश्मीर में तैनात सैदपुर क्षेत्र के सादात थाना अंतर्गत इकरा कुड़वां गांव निवासी सेना के जवान राजेंद्र यादव का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह एंबुलेंस से बाबतपुर एयरपोर्ट से सैदपुर लाय गया। जिससे नाराज सैकड़ो ग्रामीण युवाओं ने एंबुलेंस को रजवाड़ी पुल पर रोक कर वाराणसी गोरखपुर फोरलेन हाईवे को जाम कर दिया। ग्रामीण इसे जवान का अपमान बताते हुए, सेना के ट्रक की मांग करने लगे। सेना के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा लगभग 3 घंटे तक परिजनों व ग्रामीणों को समाझे के बाद जाम समाप्त हुआ। कि सैदपुर क्षेत्र के सादात अंतर्गत इकरा गांव निवासी राजेंद्र यादव (35) पुत्र राम सकल यादव जम्मू कश्मीर में सेना के हवलदार के पद पर कार्यरत था। 2 दिन पहले ड्यूटी के दौरान राजेंद्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसका पार्थिव शरीर आज बाबतपुर एयरपोर्ट से प्राइवेट एंबुलेंस से गांव लाया जा रहा था। जिसके इंतजार में सैकड़ो ग्रामीण युवक देशभक्ति गाना बजाते हुए, डीजे लेकर पार्थिव शरीर का इंतजार, वाराणसी गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर रजवाड़ी पुल के पास कर रहे थे। जैसे ही पार्थिव शरीर प्राइवेट एंबुलेंस से वहां पहुंची, ग्रामीण आग बबूला हो गए। 6 थानों की पुलिस, सीओ और एसडीएम ने 2 घंटे तक ग्रामीणों को समझायाआक्रोशित ग्रामीणों ने इसे मृत जवान का अपमान बताते हुए, हाईवे जाम कर दिया। मौके की नजाकत देखते हुए आनन-फानन में वहां पुलिस क्षेत्राधिकार डीके साही के साथ सैदपुर, सादात, चौबेपुर, रामपुरमाझा, नंदगंज, खानपुर 6 थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई। काफी समझाने से जब बात नहीं बनी, तो कुछ देर बाद मौके पर सैदपुर तहसीलदार अभिषेक सिंह और एसडीएम पहुंचे कर समझा कर जाम को खुलवाया। परिवार के लोग का रोकर बुरा हाल हो गया है कि इस महीने में घर से ड्यूटी पर गया था।