विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर यूनियन बैंक आफ इंडिया की ओर से राजभाषा हिंदी कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख केडी गुप्ता ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है। हिंदी को राजभाषा के रूप में पूरे देश में प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। उप क्षेत्र प्रमुख सुनील कुमार ने कहा कि बैंक में हिंदी के माध्यम से अधिकांश बैंकिंग कार्य किए जाते हैं। इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी ने राजभाषा अधिनियम-नियम, आंतरिक कामकाज में हिंदी का प्रयोग, हिंदी पत्रिकाओं के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की। इस मौके पर कार्यशाला में 21 प्रतिभागियों ने विभिन्न शाखाओं से प्रतिभाग किया। संचालन अनुराग कुमार सिंह ने किया। हिन्दी भाषा के कार्यशाला में संकाय सदस्य के रूप में नीरज राय आदि लोग उपस्थित थे।