विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय गाजीपुर में कार्यसमिति की बैठक हुई।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय गाजीपुर में कार्यसमिति की बैठक हुई। पुरानी पेंशन बहाली, 10 लाख का सामूहिक बीमा, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति, सभी शिक्षकों को प्रोन्नति वेतनमान सहित 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 4 सितम्बर को होने वाले प्रदर्शन के लिए तैयारी की गई।बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्त्रणाधीन विद्यालयों में 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन दी जाए। राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलैस चिकित्सा, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति की जाए। एक ही पद पर लगातार 22 साल की सेवा पूरी करने पर प्रोन्नत वेतनमान दिया जाए। जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।अध्यापकों के अधिकारों के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हमेशा लड़ाई लड़ता रहा है। जब तक हमारी 18 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होती तब तक जिला स्तर से प्रदेश स्तर तक संघर्ष जारी रखेगा। उन्होंने पदाधिकारियों से आह्वान किया कि ब्लॉक के प्रत्येक विद्यालय से अधिक से अधिक संख्या में अध्यापक धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें।बैठक में यह लोग रहे मौजूद
बैठक में पंकज सिंह, शिवकुमार राम, विश्वनाथ प्रताप सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय, महेंद्र प्रताप यादव, चन्द्रशेखर सिंह यादव, सन्तोष यादव, रामनारायण सिंह यादव, अवधेश नारायण सिंह यादव, आत्मप्रकाश, घनश्याम आदि है।