संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स संचालित किये जाने हेतु बनाये गये लैब का जिलाधिाकारी ने किया औचक निरीक्षण।
माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स के छात्रों को लैब के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं का जिलाधिकारी ने लिया जायजा।
कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय उरमौरा राबर्ट्सगंज का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।
निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने पर डी0सी0 निर्माण को चेतावनी जारी करने के दिये निर्देश।
कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय के सौन्दर्यीकरण के कार्य में शिथिलता बरतने पर ए0ई0 व जे0ई0 आर0ई0डी0 को चेतावनी जारी करने के दिये निर्देश।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से क्रय किये गये प्रयोगशाला के उपकरणों का जायजा लिया और उसके उपयोग के सम्बन्ध में जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं व जनपद के अन्य विद्यालयों के टेक्नीकल शिक्षा से जुड़ें छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी ली, तो इस दौरान विद्यालय के डाइरेक्टर द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार का यह पहला इंजीनियरिंग कालेज है, जिसमें माइनिंग कोर्स संचालित किया जा रहा है, इससे पहले बी0एच0यू0 में चल रहा है, जो छात्र इस कोर्स को करने हेतु बाहर जाते थे, अब उनको यह सुविधा जनपद में ही उपलब्ध होगी, उन्होंने बताया कि जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से प्रयोगशाला हेतु क्रय किये गये उपकरण के माध्यम से माइनिंग सर्वेविंग के द्वारा क्षेत्र की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एरिया का चिन्हाकन करते हुए कार्य किया जायेगा। पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए प्रयोगशाला के माध्यम से जानकारी दी जायेगी, जिला खनिज फाउण्डेशन के माध्यम से खनन पर्यावरण माइनिंग से सम्बन्धित दस लैब की स्थापना की जा रही है, जिसके माध्यम से खनन पर्यावरण को संतुलन बनाने के लिए छात्राओं को तकनीकी रूप से विशेषज्ञ बनाया जायेगा, जो अलग-अलग खनन क्षेत्र में दूषित पर्यावरण के सुधार के लिए स्थानों का चिन्हांकन करते हुए कार्य करेंगें, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में तकनीकी शिक्षा पूरी करने के बाद विशेषज्ञ बनने के बाद देश के नवरत्न जैसे कम्पनियों में रोजगार के साधन उपलब्ध होंगें, उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल व्हीकल लैब के माध्यम से इलेक्ट्रीकल, ड्राइविंग करने, कन्ट्रोल करने की जानकारी प्रदान की जायेगी, जिससे कि लोग तकनीकी रूप से ड्राइंिवंग के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगें, इस लैब के माध्यम से जिले के 25 छात्रों को ट्रेनिंग प्रदान की जा चुकी है, ये छात्र तकनीकी विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगें, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन निधि के माध्यम से क्रय किये गये उपकरणों का बेहतर तरीके से छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से शिक्षा प्रदान करते हुए उन्हें विशेषज्ञ बनाया जाये, जिले में माइनिंग का कोर्स इस वर्ष से संचालित हो रहा है, इस दौरान उन्होंने कहा कि रियल टाईम सिमलेशन लैब के माध्यम से कालेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध हो रही है, जो आस-पास के जनपदों में अभी तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इसके पश्चात कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय उरमौरा राबर्ट्सगंज का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से कराये जा रहे विद्यालय के सौन्दर्यीकरण के कार्य का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान टाईल्स लगाने का कार्य की गति काफी धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ए0ई0 व जे0ई0 आर0ई0डी0, डी0सी0 निर्माण को चेतावनी जारी करने केे निर्देश दिये और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह विद्यालय के सौन्दर्यीकरण कार्य का प्रतिदिन निरीक्षण करें और कार्य की प्रगति का जायजा लेते रहें, अगर कार्य की प्रगति में एक सप्ताह के अन्दर सुधार नहीं होता है, तो ए0ई0 और जे0ई0 के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।