संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (मु0) एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पिपरी द्वारा शातिर अपराधी गैंग लीडर 1. विजय कुमार पुत्र ललित राजभर, निवासी रेलवे कालोनी मलीन बस्ती तुर्रा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र एवं इसके सक्रिय सदस्य 2. नितेश कुमार ठाकुर पुत्र आदित्य कुमार, निवासी सरायडीहू भगत, थाना भीमपुरा, जनपद बलिया हालपता रेलवे कालोनी मलीन बस्ती तुर्रा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र, 3. शाहनवाज अंसारी पुत्र आजाद अहमद अंसारी, निवासी जामा मस्जिद के पास वार्ड नं0-04 तुर्रा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र, 4.संजय कुमार पुत्र मुन्नाराम स्वीपर, निवासी वार्ड नं0-07 विश्वकर्मा नगर, रेनुकूट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा गैंगचार्ट अनुमोदन करने के पश्चात मु0अ0सं0-111/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है । गैंगलीडर विजय कुमार उपरोक्त अपने गैंग के सक्रिय साथियों के मिलकर पिछले काफी दिनों से लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था । इस गैंग की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही की गयी है ।