संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम में दिनांक 10.06.2023 को कूटरचित नम्बर प्लेट का प्रयोग कर पिकप नं0 यूपी 64टी1293 से भैंस वंशी 04 राशि के परिवहन एवं 04 किग्रा अवैध गांजा का परिवहन करने के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 333/2023 धारा 419, 420, 465 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना रॉबर्ट्सगंज बनाम 1. असगर रजा पुत्र मतीउल्ला निवासी तकिया थाना रा0गंज सोनभद्र आदि 03 नफर पंजीकृत हुआ तथा दिनांक 06.04.2023 को 08 अदद गोवंश पशुओ का अवैध परिवहन करने का परिवहन करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 174/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ । दौरान विवेचना मु0अ0सं0 174/2023 अभियुक्त असगर रजा पुत्र मतीउल्ला निवासी तकिया थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र का नाम प्रकाश में आया । उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21.08.2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम तकिया से उक्त दोनो मुकदमो में वांछित चल रहे अभियुक्त 1.असगर रजा पुत्र मतीउल्ला, निवासी ग्राम तकिया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 35 वर्ष ।
को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।