विंध्य ज्योति,,विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र।आज नाग पंचमी के शुभ अवसर पर खैरटिया के बालू टोला में लंबी कूद और कबड्डी का आयोजन किया गया आयोजक मंडल में मुख्य रूप से शिवदत्त दुबे, अमरनाथ यादव, वेद मन यादव, आकाश केसरी, राम अवध भारती, राज नारायण प्रजापति, अरविंद प्रजापति, विकास भारती, इंद्रजीत भारती, चेतन केसरी, रविंद्र सिंह रहे तथा निर्णायक की भूमिका अमरनाथ उजाला एवं मनोज यादव ने निभाई
लंबी कूद में प्रथम स्थान अभिषेक प्रजापति 5.7 मी, द्वितीय स्थान भीम यादव5.5 मी तथा तृतीय स्थान सागर गुप्ता 5.1 मी मी ने प्राप्त किया कबड्डी का फाइनल मैच टाइगर क्लब और अंबेडकर क्लब के बीच खेला गया जिसमें टाइगर क्लब के कप्तान अजय ने टॉस जीता और 30 मिनट के मैच में 40/15 से इस मैच को जीता इस तरह टाइगर क्लब 25 अंको से जीत कर विजेता रहा और अंबेडकर क्लब उपविजेता रहा तीसरे स्थान पर सनराइज क्लब रहा अंबेडकर क्लब ने सनराइज क्लब को 40/20 से रोमांचक मैच में हराया खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया अपना दल एस जिला उपाध्यक्ष पंचायत मंच शिवदत्त दुबे एवं आयोजक मंडल ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें खेल के लिए प्रेरित किया शिवदत्त दुबे ने बताया कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।