पुरुषो में राजेश ने आनंद को हरा कर जीता 51 हजार
लिलासी/सोनभद्र(प्रदीप कुमार)
म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा में नागपंचमी के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती दंगल में दिल्ली की सीमा ने गोरखपुर की अनिता को पटखनी दे 21हजार का इनाम जीती,जानकी पुरुष वर्ग में 51 हजार का पुरस्कार राजेश वाराणसी ने गोरखपुर के आनंद पहलवान को हराकर जीता ।
आनंद ने इससे पहले 31 हजार जीता जबकि 11 हजार का इनाम जीतने वाले अयोध्या के बजरंगी ने तीनो पहलवानों को पटखनी दी।वह दर्शको के लिए सबसे आकर्षण का केंद्र रहा। दिल्ली की पूजा ने जौनपुर की रूबी को पटखनी दी 11 हजार का इनाम जीता। लगभग दस हजार दर्शक के बीच आयोजित कुश्ती दंगल क्षेत्र का सबसे बढ़ा दंगल रहा। बीच में एक मनबढ़ युवक ने कार्यक्रम में दखल डालने की नाकाम कोशिश की।जिसकी खूब निंदा हुई। इसके पूर्व ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड और ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल ने फीता काट
कर दंगल का उद्घाटन किया।और कहा कि क्षेत्रीय पहलवानो के लिए आगामी 2 अक्तूबर को कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा।प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया की ऐतिहासिक दंगल में हरियाणा दिल्ली पूर्वांचल के दर्जन भर राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने कुश्ती में प्रतिभाग किया।मौके पर पूर्व सरपंच गौरी शंकर दीपक सिंह सोनाबचा पन्ना प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष। प्रेमचंद यादव, गणेशजायसवाल, जगतनारायण विश्वकर्मा,अनवर अली,,सुधीर सुजीत,मोहर लाल,प्रदीप कुमार,बर्फी लाल,दिनेश जायसवाल प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, तेरसु यादव, अशोक मौर्या,जीतलाल,नंदू गौतम आदि उपस्थित रहे