संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अनपरा पर दिनांक 09.08. 2023 को मु0अ0सं0-166/ 2023 धारा 356 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया उक्त निर्देश के क्रम में थाना अनपरा पुलिस द्वारा दिनांक 10.08.2023 को उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तगण 1 कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र रामविलाश गुप्ता निवासी रणहोर टोला मिर्चाधुरी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष 2 आशीष कुमार पुत्र कपिल देव, निवासी रणहोर टोला मिर्चाधुरी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 देशी तमन्चा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया उक्त बरामदगी के आधार पर मुककदमा उपरोक्त पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर आज दिनांक 11.08.2023 को माननीय न्यायालय भेजा गया।