विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र। स्थानीय शारदा मंदिर रोड स्थित काली मंदिर से परंपरागत तौर पर गुरुवार को हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा बोल बम सेवा समिति ने कांवर यात्रा निकलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र संघ के पूर्व पुस्तकालमंत्री कुमार सौरभ सिंह ने की। आयोजन समिति के द्वारा देवघर के लिए जाने वाले कांवरियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, वहीं जागरण के कलाकारों के द्वारा विभिन्न आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं का मनमोह लिया गया। जिसमें भगवान शिव माता पार्वती, राधा कृष्ण के अलौकिक रूपों की झांकियां देखते ही बना। पूरा नगर भोलेनाथ के नारों से गुंजायमान हो गया। कई स्थानों पर शिव सेवकों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं प्रसाद की व्यवस्था कराई गई। संचालन समिति ने बताया कि पतित पावनी माह सावन में कांवड़ यात्रा प्रत्येक वर्ष निकाली जाती है जिसमें आस्था एवं संस्कृति के प्रतीक देवाधिदेव महादेव का हिन्दू विधि विधान से पूजन अर्चन किया जाता है। यात्रा काली मंदिर से होते हुए डिग्री कॉलेज रोड, गीता मंदिर चौराहे से आर्य समाज होते हुए हनुमान मंदिर पर पहुंची जहां समिति द्वारा बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के जत्थे को सकुशल रवाना कर किया गया।श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था छात्र नेता पवन यादव एवं किशन मोदनवाल ने की। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी, पूर्व अध्यक्ष दुर्गावती देवी, समाजसेवी रमेश सिंह यादव, श्रवण पासवान, सुमेर सिंह, लालचंद मिश्रा, नवीन श्रीवास्तव, दलवीर सिंह, धुरंधर शर्मा, सतीश पांडे, आचार्य अजय कुमार पाठक, अरविन्द सोनी, पवन यादव, राकेश मिश्रा, विशाल केसरी, मोहित मिश्रा, आनंद पटेल दयालु, शिवदत्त दुबे, दिनेश केशरी, किशन मोदनवाल, आनंद मौर्य, विवेक चौहान,दुर्गेश पाण्डेय, राज नारायण यादव, सूरज पांडे, दीपक यादव, रमाशंकर यादव, सागर महरोलिया, अनु कनौजिया, ओमप्रकाश दुबे, शंकर कुमार, हरिओम, संदीप यादव, अमन कुमार, अक्षय चौधरी, मोनू पाल, सतीश पांडे, सुधीर यादव, मोनू मिश्रा, अनिल मिश्रा राजेश मिश्रा, सूरज पासवान, राज मिश्रा, मनोज चौरसिया, प्रफुल्ल चौबे, शुभम राज, अभिनव पाठक, सत्यम पांडे, मिथिलेश पांडे, मनीष मिश्रा, गोपाल कनौजिया, अंकित मिश्रा, मोनू खरवार, विमलेश मिश्रा, प्रदीप पांडे,अनूप श्रीवास्तव, शुभम बारी, अभिषेक अग्रहरी, अनमोल सेठ, सौरभ सिंह पंकज, आनंद जायसवाल, अजीत कनौजिया, नारायण मंडल, रामभरोस यादव, अनिल कुमार नीलू, अमित गुप्ता, अनुज वर्मा, हरिओम शुक्ला, आदर्श गुप्ता, अनुज सिंह, वराजू साहनी, अरशद वारसी इत्यादि श्रद्धालु मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कस्बा इंचार्ज जितेंद्र कुमार मयफोर्स मौजूद रहे।