संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
चोपन -ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंदुरिया व वर्दिया के उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिकविद्यालयों पर आज गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापिका के नेतृत्व में नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं के द्वारा आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश के अभियान में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई तिरंगा यात्रा विद्यालय से गांव के मोहल्ला चट्टी चौराहे से होते हुए छात्र छात्राओं के द्वारा भारत माता की जय मेरी माटी मेरा देश घर घर तिरंगा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए । इस मौके पर रहे ।वर्दियां पड़री पान प्रधानाध्यापिका अंजू जैस्वाल,सहायक अध्यापिका संज्ञा श्रीवास्तव,शिक्षामित्र विनोद कुमार जायसवाल, प्रधानाध्यापिकासंध्या सिंह,अध्यापिका प्रियंका पासवान, सिन्दूरिया ममता शर्मा,शिक्षामित्ररेखा,साधना केसरी,ज्योति सिंह,सुनीता शर्मा, नीतू सिंह,व रसोईया,छात्र-छात्राएं तिरंगा यात्रा में शामिल रहे ।