संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
वैनी /सोनभद्र। नगवां ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक के खिलाफ पैसा मांगने और अन्य तरीकों से प्रताणित करने को लेकर आशा बहुओं ने स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया, प्रदर्शन करते हुए आशा संगिनीयो ने बताया कि हम लोगों को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक डा.दिक्षा और बीजीपीएम राजकुमार द्वारा 9 अगस्त को बुलवाकर कहा गया कि सभी आशा बहुएं तीन वर्ष का फाइल रिकॉर्ड और एक एक हज़ार रूपए जमा किजिए और सबेरा होटल रावस्ट्रगंज में कोई अधिकारी ठहरा है उसको देना है जिसको लेकर हम सब आशा कर्मी आज गुरूवार को विरोध किए और अधिक्षक को वार्ता के लिए हाल में बुलाया गया तो बोली की सभी लोग आफिस में आकर बारी बारी से मिलो दो दिन के अन्दर पैसा जमा कर दो जिसका हम सब आशा इसका विरोध कर प्रदर्शन किए इसके अतिरिक्त हम लोगों का दो महीने कि सेलरी रूकी हुई है और भी कई तरह से हम लोगों को प्रताणित किया जा रहा है हम सब आशा बहुओं के साथ न्याय नहीं हुआ तो हम सब कार्य बहीस्कार करते हुए जिलाधिकारी का घेराव करने को बाध्य होंगे, इस संदर्भ में स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ दीक्षा ने कहा कि सारे आरोप गलत हैं ऐसा कुछ नहीं कहा गया है इन लोगों से केवल काम करने के लिए कहा जा रहा है तो ऐसा आरोप लगा रही हैं प्रदर्शन करने वालों में मुन्नी देवी, संगीता, तारा,नीरा, कृष्णावती, सुनीता, प्रभावती, विमला, गुलपती, शांति,राधीका,मीरा, उमरावती,नीलम, राजकूमारी, इन्द्रावती आदि आशा बहुएं मौजूद रहीं।