संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम में दिनांक 10.06.2023 को कूटरचित नम्बर प्लेट का प्रयोग कर पिकप नं0 यूपी 64 टी 1293 से भैंस वंशी 04 राशि के परिवहन एवं 04 किग्रा अवैध गांजा का परिवहन करने के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र पर मु0अ0सं0 333/2023 धारा 419,420, 465 भादवि व 8/20 एनडीपी एस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना रॉबर्ट्सगंज बनाम 1.असगर रजा पुत्र मतीउल्ला, निवासी तकिया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र 2.गफुर पुत्र तैयब, निवासी तकिया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को पूर्व में ही गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी थी तथा एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत हुआ था । विवेचना के दौरान *अभियुक्त रियासत पुत्र मौला, निवासी तकिया, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र* का नाम प्रकाश में आया । उक्त निर्देश के क्रम में तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10.08.2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तेन्दू तिराहे पर वाराणसी मार्ग के पास से उक्त मुकदमे मे कूटरचित नम्बर प्लेट का प्रयोग कर पशु तस्करी ,अवैध मादक पदार्थ (गांजा ) की तस्करी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.रियासत पुत्र मौला नि0 ग्राम तकिया थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 बालेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2. का0 संदीप निर्मल, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।