संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
कब्जे से 2 बैट्री व 01 गैलेन में 40 लीटर डीजल भी बरामद।
सोनभद्र। आवेदक संदीप कुमार नाविक पुत्र चन्द्र बली नाविक निवासी ग्राम बलुआ, पोस्ट चंदवक, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर वर्तमान तैनाती सोनभद्र डीपो परिचालक के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/2023 धारा 379 भादवि बनाम 1.राम बाबू गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात 2. अमीन खान पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) कुशल नेतृत्व मे व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक- 09.08.2023 को समय 13.10 बजे थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा नामजद 2 अभियुक्तगण को एअर पोर्ट तिराहा से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 बैट्री व 01 गैलेन में कुल 40 लीटर डीजल बरामद किया गया । बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण–*
1.राम बाबू गुप्ता पुत्र रामलाल, निवासी ग्राम व थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष ।
2. अमीन खां पुत्र मो0 सफीउल्ला खां निवासी ग्राम व थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 34 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः–*
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 तेरसू सिंह यादव, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 प्रवेश चन्द्र मिश्र, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।
4. का0अनिल कुमार, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र ।