संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। नगर पंचायत डाला बाजार पर्वतीय वार्ड नंबर एक में नवनिर्मित अमृत वाटिका परिसर में बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवंती कुमारी के अध्यक्षता में एवं अधिशासी अधिकारी देवहूति पाण्डेय के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हाथ में मिट्टी लेकर देश के लिए पंच प्रण सपथ दिलाई गई । आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में आज से 15 अगस्त तक चलने वाले ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के धौंठा टोला में स्थित अमृत वाटिका परिसर में आयोजित सपथ कार्यक्रम में शामिल सभासदों समेत अन्य नगरवासियों को अध्यक्ष फुलवंती कुमारी ने हाथ में मिट्टी लेकर सपथ दिलाया। अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय ने कहा की नौ अगस्त को ही हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया था उसी की स्मृति में आज 9 अगस्त को ही पंच प्रण लिया जा रहा है कि हम अपनी माटी अपने देश के लिए जो कुछ भी हो सकेगा वह करेंगे इस अभियान में वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, हर घर तिरंगा फहराने जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके अलावा मिट्टी यात्रा के तहत नगर पंचायत से मिट्टी लेकर लखनऊ व कर्तव्यपथ दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में पहुंचाई जाएगी इस दौरान नगर पंचायत लिपिक ऋषि कुमार सभासद विशाल कुमार ,अवनीश पांडेय, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।