विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
आज दिनांक 9 अगस्त 2023 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में “अगस्त क्रांति (भारत छोड़ो आंदोलन) स्मृति दिवस एवं अमृत काल के पंच प्रण “ शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापको, कर्मचारियो एवं छात्र-छात्राओं को पंच प्रण 1. विकसित भारत का लक्ष्य 2. गुलामी के हर अंश से मुक्ति 3. अपनी विरासत पर गर्व 4. एकता और एकजुटता 5. नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार द्वारा दिलाई गई। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी द्वारा अगस्त क्रांति (भारत छोड़ो आंदोलन 09 अगस्त 1942) के इतिहास एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया गया कि, जिस प्रकार से भारत छोड़ो आंदोलन में गांधी जी, जवाहरलाल नेहरू जी, अब्दुल कलाम आजाद जी इत्यादि शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के बाद भी अरुणा आसफ अली, उषा मेहता, वी एम खाकर, जयप्रकाश नारायण, डॉ राम मनोहर लोहिया इत्यादि स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों ने भूमिगत रहकर आंदोलन का नेतृत्व किया तथा देश की आम जनता के हर वर्ग ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए विवश करने हेतु जिस एकजुटता के साथ आंदोलन चलाया और अंततः 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया तथा हमें स्वाधीनता दिलाई ,उसी प्रकार आज हम सभी को भी एकजुट होकर अपने देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने तथा भारत को विश्व की महाशक्ति एवं एक सुंदर, सुदृढ़ व सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए हमें अपना हर संभव प्रयत्न करना चाहिए तथा देश के लिए अपना तन, मन, धन सब कुछ न्योछावर करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। उक्त अवसर पर प्रोफेसर डॉ. राधाकांत पांडेय, डॉ. विकास कुमार, डॉ.अमूल्य कुमार सिंह, डॉ. विजय प्रताप यादव , डॉ. बीना यादव, डॉ. वैशाली शुक्ला , डॉ आलोक यादव, डॉ सचिन कुमार , डॉ संघमित्रा, डॉ. अंजली मिश्रा, डॉ. तुहार मुखर्जी इत्यादि प्राध्यापक गण, कार्यालय अधीक्षक श्री प्रमोद केसरी, धर्मेंद्र कुमार, महेश पांडेय के साथ-साथ संजीव शेखर शाह, अभिषेक अग्रहरी, अंजली, अनुष्का सिंह, साधना यादव, पूजा, संजना केसरी, प्रिंस शर्मा, सुनीता सिंह इत्यादि भारी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।