विंध्य ज्योति गाजीपुर।शिवशंकर पाण्डेय
गाजीपुर। जिले केपीजी कालेज में गुरुवार को वर्ष 2013 से सेवानिवृत्त कुल चौदह कर्मचारियों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डा. राघवेंद्र पाण्डेय व विशिष्ठ अतिथि चीफ प्राक्टर डा. एसडी परिहार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेवानिवृत्त कर्मचारी अरविंद पाण्डेय, डा. अरविंद स्वरूप मिश्र, सरोज सिंह, नंदलाल यादव, केदार राम, पलटू राम सहित कुल चौदह लोगों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों को साझा किया। प्राचार्य डा. राघवेंद्र पाण्डेय ने कहा कि कर्मचारियों ने अपने पटल के आवंटित कार्य को सेवाभाव से कार्य को करें। ऐसा करने से वह दूसरों के लिए आर्दश के रूप में स्थापित होंगे। इसके साथ ही उन्होने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि यह जीवन का वह चरण है जब हर कर्मचारी जीवन का एक नया अध्याय शुरू करता है। उन्होने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि जिस प्रकार से कालेज में कार्य करने के दौरान बेहतर माहौल बनाने में सहभागिता दी है, यह उनके बाद के कर्मचारियों के लिए सबक है। उम्मीद है कि सेवानिवृत्त होने के बाद जहां रहेंगे, वहां समाज के लिए बेहतर करेंगे। विशिष्ठ अतिथि डा. एसडी सिंह परिहार ने कहा कि कर्मचारी संघ ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया है। वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय में तैनाती के दौरान आपलोगों की ओर से किये गये सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक सिंह शम्मी ने कहा कि संघ की ओर से कर्मचारियों के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है। आगे भी आवश्यकता पड़ने पर कार्य किया जाएगा। उन्होने कहा कि कर्मचारियों का हित सघ के लिए सर्वोपरी है। इस दौरान विजय सिंह, सिकंदर सिंह कुशवाहा, सुबाष यादव, प्रेमनारायण, प्रत्यूष नारायण, रामलाल, मुन्ना यादव, आशीष सिंह, कुमारी प्रज्ञा, दलबहादुर, प्रदीप यादव, गौरी सिंह सहित आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता संजय श्रीवास्तव व संचालन वेद प्रकाश सिंह ने किया।