देश प्रदेश के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दी बधाई।
विशेष संवाददाता द्वारा
सोनभद्र। स्वर्गीय मोती बीए जयन्ती समारोह आयोजित समारोह में विभिन्न विधा के वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया । इसी कड़ी में सलेमपुर देवरिया के वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मोती बीए स्मृति पत्रकार रत्न सम्मान से नवाजा गया। सरदार दिलावर सिंह को सम्मानित किए जाने पर सोनभद्र के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों मे राकेश शरण मिश्र, हाजी सलीम हुसैन, डॉ बीपी शर्मा, कौशल शर्मा, संतोष कुमार नागर, सर्वेश श्रीवास्तव, डॉ परमेश्वर दयाल पुष्कर, राम अनुज धर द्विवेदी, बृजेश शुक्ला, अजय भाटिया आदि पत्रकार मुख्य रहे। सरदार दिलावर सिंह को मोती बीए वरिष्ठ पत्रकार सम्मान मिलने पर पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ मणि त्रिपाठी, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, जिलाध्यक्ष देवरिया श्यामानंद पाण्डेय, जिलाध्यक्ष गोरखपुर कृष्णचंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार राजन सिंह सूर्यवंशी, मंडलीय अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र शुक्ला, छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार मनविंदर सिंह आदि ने भी उन्हें बधाइयां दी हैं।