विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिवशंकर पाण्डेय
गाजीपुर। जिले में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गाजीपुर जनपद के ग्रामीण अंचलो मे बेहत्तर स्वास्थय सेवा घर- घर उपलब्ध कराने के लिए रिलायंस फाउन्डेशन के सहयोग से पांच वर्ष पूर्व स्वचलित स्वास्थय कॆंप की शुरुआत किया था।स्वचलित स्वास्थय कॆंप भाजपा नेता व समाजसेवी कार्यकर्ता सनाउल्लाह शन्ने के प्रयास से आज भितरी पहुंचा।सचल दल मे शामिल डा० लल्लन पाण्डेय,कोर्डिनेटरशशिभूषण,मिथिलेश शुक्ला,नर्स मधू देवी ने निः शुल्क जांच के बाद 174 मरीजों को निः शुल्क दवा वितरित किया , जिसमे अधिकांश मरीज आई फ्लू से संक्रमित थे।इसके अलावा सर्दी, जुकाम, बुखार, खुजली आदि रोगों की दवा के साथ बीपी,सूगर,टीबी आदि रोगों की जांच की गयी। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान सफदर अली बाबर, भूट्टू , कमाल, शेरु, शहाबुदीन, शीबू, मन्ने अहमद,शहनवाज,अब्दुल हमीद,शॊकत अली,अमीन अंसारी आदि लोग मॊजूद थे।