संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र। स्थानीय थाना ओबरा क्षेत्र अंतर्गत मेन मार्केट ,रोडवेज बस स्टैंड, कुरैश नगर भलुआ टोला ,चोपन रोड, पर सावन के पावन महीने में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीय योगीआदित्यनाथ के आदेश के बावजूद भीओबरा मुख्य बाजार में धड़ल्ले से दुकानों में बेचा जा रहा मीट ,मुर्गे ,मछली, जहां एक ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सावन तक सभी मीट मुर्गे की दुकानों को सार्वजनिक स्थलों पर ना लगाने की बात कही गई थी ताकि कावड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो सके वहीं दूसरी ओर ओबरा के मुख्य बाजार में मीट मुर्गे की दुकानें खुलेआम खोलकर दुकानदार योगी जी के आदेश को दिखा रहे ठेंगा।