संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। अवगत कराना है कि दिनांक 26.07.2023 को आवेदक सत्यनारायण पुत्र नानदेव निवासी सागोबांध, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना दुद्धी पर दिये गये लिखित प्रार्थना के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-97/2023 धारा 307, 427, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 31.07.2023 को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त विनोद गुप्ता चन्द्रिका गुप्ता निवासी ग्राम सागोबांध, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार 01 अदद जेसीबी पीला रंग (मॉडल नं0-770EX2WD प्रोड्क्ट नं0-NKJ770EXCNKH29237 ) बरामद किया गया ।