निबंध प्रतियोगिता में अवनीश कुमार, क्विज प्रतियोगिता में वंदिता गुप्ता, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी रूमी रहे प्रथम स्थान पर।
विंध्य ज्योति,,विकास कुमार हलचल
सोनभद्र। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों द्वारा आज दिनांक 31 जुलाई 2023 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में डॉ. संतोष कुमार सैनी, कार्यक्रम अधिकारी के संयोजकत्व मे सड़क सुरक्षा पर निबंध, क्विज़, पोस्टर एवम स्लोगन प्रतियोगिताओ का शानदार आयोजन कराया गया , जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।क्विज़ प्रतियोगिता में कु. वंदिता गुप्ता बी ए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, अवनीश कुमार बीएससी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा कु. सुनीता सिंह एम ए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निबंध प्रतियोगिता में अवनीश कुमार बीएससी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, सरोज चौरसिया एवं मानसी यादव बी ए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा अमित शुक्ला, सानिया फैयाज़ व संजना केसरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।स्लोगन प्रतियोगिता में कुमारी रूमी एम ए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, सानिया फैयाज बीए द्वितीय वर्ष में द्वितीय स्थान कथा समीक्षा अग्रहरी बीकॉम प्रथम वर्ष, अंजलि बी ए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी रूमी एम ए प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, सानिया फैयाज बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा रुचि कुमारी एमएससी प्रथम वर्ष व संजना कुमारी बी.ए. द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उक्त प्रतियोगिताएं (डॉ.) संतोष कुमार सैनी संयोजक, (सड़क सुरक्षा), डॉ. विकास कुमार प्रभारी क्विज प्रतियोगिता, डॉ. विभा पांडेय प्रभारी पोस्टर प्रतियोगिता, डॉ. महीप कुमार प्रभारी स्लोगन प्रतियोगिता, निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. राजेश प्रसाद, डॉ. अमूल्य कुमार सिंह, डॉ.बीना यादव, डॉ. वैशाली शुक्ला, डॉ.संघमित्रा, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. अंजली मिश्रा, डॉ. आलोक यादव के कुशल पर्यवेक्षण मे आयोजित की गई।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारीगणों के साथ साथ अंकिता, अंजलि, साधना यादव, अनुष्का सिंह, पूजा, अंकिता साहू, संजना केसरी, सुनीता सिंह, सौरभ गुप्ता इत्यादि भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।