बीजपुर (सोनभद्र)श्रावण मास के चौथे सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही हर हर महादेव के उदघोष से चारो तरफ वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालु भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक कर फल, फूल, बेलपत्र, धतूरा, भाँग इत्यादि चढ़ा कर अपने मन की मुराद मांगते रहे। क्षेत्र के जरहा स्थित अजीरेश्वर धाम मंदिर में भोले नाथ के भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेक कर पूजा पाठ करती रही।अजीरेश्वर धाम परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला लगा रहा जिससे लोगो मे उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया।
अजीरेश्वर धाम मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा समूचे दिन बाबा का महाप्रसाद खिचड़ी श्रद्धालुओ को खिलाया जाता रहा। मंदिर परिसर में चाक चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था के लिए मंदिर निर्माण समिति के न्यास कर्ता राजेंद्र सिंह बघेल, सत्यनारायण बंसल, आर के सिंह,जे एन चौरसिया, राजकुमार सिंह, डॉ ब्रमजीत सिंह, त्रिभुअन नारायण सिंह, गणेश शर्मा , श्यामसुंदर जायसवाल, राहुल सिंह,मुन्ना सिंह सहित अनेक लोग मंच से श्रद्धालुओं को सतर्क करते रहे। शांतिव्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा मय हमराह जवानों तथा महिला फोर्स के साथ सुबह से ही मंदिर परिसर में डटे रहे। इसी प्रकार सिरसोती शिवमंदिर, एनटीपीसी कालोनी शिव मंदिर ,बेड़िया हनुमान मंदिर, दूधइयाँ माता मंदिर , सेवकाडॉड, बखरीहवा के मंदिरों में महिलाओं, बच्चों, सहित कावड़ यात्रा के भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन के साथ जलाभिषेक के लिए समूचे दिन उमड़ती रही।