संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
रेणुकूट। हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश एवं मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह के नेतृत्व में हिण्डाल्को नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में हिण्डाल्को रेणुकूट में कर्मचारियों को और भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से नवीनीकृत एवं विस्तारित व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ हिण्डाल्को के सीएचआर ओ समिक बसु एवं हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश द्वारा फीता काट कर किया गया। इस नवीनीकृत स्वास्थ्य केंद्र में प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं समेत अन्य विस्तारित स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलेंगी। इस अवसर पर व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र (OHC) की हेड डॉक्टर रीना चौहान ने बताया कि पूर्व में प्लांट के अंदर 4 अलग-अलग स्थानों पर जाकर कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता था, जिससे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था लेकिन नए केंद्र के बन जाने से स्वास्थ्य सेवाओं का केन्द्रीकरण कर उसे और बेहतर तरीके से व्यवस्थित किया जा सकेगा। वार्षिक स्वास्थ्य जांच के लिए एक्स-रे मशीन की व्यवस्था की गई है जिससे व्यावसायिक रोगों का पता लगाने में काफी मदद मिल सके। साथ ही ऑक्सीजन सपोर्ट वाला नया वार्ड भी बनाया गया है। वहीं पहले से बड़ी जगह में फार्मेसी और रिकॉर्ड रूम बनाया गया है जिससे दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा जा सकता है। HbA1C आदि जैसी महत्वपूर्ण रक्त जांच परीक्षण यहाँ पर किये जाएंगे। यहां बीएमडब्ल्यू प्रबंधन कक्ष बनाया गया है। जहां बायो मेडिकल कचरे को अलग-अलग रखना और उसके वजन एवं निपटान की समुचित व्यवस्था की गई है। शॉप-फ्लोर में कार्यरत हीट स्ट्रोक से पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए परिशोधित ठंडे पानी के बाथटब की व्यवस्था की गई है। बाहर बड़ी वेटिंग लॉबी के साथ-साथ एम्बुलेंस और कर्मचारियों के लिए उचित पार्किंग स्थान बनाया गया है। यहां लगभग 60-70 मरीजों के लिए प्रतीक्षा कक्ष बनाया गया है। उचित प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स रीफिलिंग कक्ष, एम्बुलेंस ड्यूटी पर ड्राइवरों के लिए अलग बैठने की जगह भी बनाई गई है। हिण्डाल्को हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भास्कर दत्ता ने बताया की जल्द ही सभी फिजियोथेरेपी उपकरणों के साथ पुनर्वास केंद्र का भी शुभारम्भ किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी- जे पी नायक, विनोद ठाकुर, भास्कर दत्ता, राजीव झुनझुनवाला, वनिता वासनिक, सुनील कांत पांडेय, परनीत सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी समेत मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।