संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30.07.2023 को थाना करमा पुलिस द्वारा रेलवे फाटक तिराहा मेन रोड, केकराही के पास से 2 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. शशिकांत सिंह पुत्र हिमाचल सिंह, निवासी मूर्तियां, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 52 वर्ष 02. सूरज मौर्य पुत्र शिव प्रसाद मौर्य निवासी सियरहा, थाना भदोही, जनपद भदोही उम्र लगभग 29 वर्ष के कब्जे से 02 अदद बैग में कुल 11 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-79/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । पूछताछ मे अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग उड़ीसा व झारखण्ड से थोक में गांजा खरीद कर जगह जगह पर दुकानदारों को बेचते है।