संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
गोवंशों को गौशाला तक पहुंचाने की कवायद नगर पंचायत की मनमर्जी।
स्टेट हाइवे पर बैठे गोवंशों से होता रहता है आएदिन कोई न कोई बड़ा हादसा।
चोपन/सोनभद्र। आदर्श नगर पंचायत चोपन कहने को तो आदर्श पंचायत है लेकिन पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से हमेशा कनि काटते नज़र आ रहे है। बताते चले कि रेलवे रामलीला मैदान में लगने वाले अस्थाई सब्जी मंडी में निराश्रित गोवंश का विकराल रूप सब्जी विक्रेता के साथ साथ सब्जी लेने वालों को भी सहना पड़ रहा है। दर्जनों गोवंश सब्जी विक्रेता के सब्जी पर धावा बोल सब्जी को खा जाते है। जब उनको हटाने का प्रयास किया जाता है तो विकराल रूप लेकर सिंघ मार देते है और दुकानों में तोड़फोड़ करते रहते है। इतना ही नहीं पैदल और बाइक से गुजरने वाले राहगीरों को भी डरा दे रहे है जिससे वो भागने के चक्कर मे गिरकर घायल हो जाते है। सब्जी मंडी के विक्रेताओं का कहना है कि कई बार नगर पंचायत को सूचना दी जा चुकी है कि इस समस्या से स्थाई निजात दिलाने की कोशिश की जाये। कभी कभी मन किया तो गोवंश पकड़ने की मुहिम चलाकर कोरम पूरा करने की कोशिश की जाती है पर स्थाई समाधान आजतक नहीं ढूंढा जा सका है। ऐसा नहीं है सिर्फ सब्जी मंडी में गोवंश से समस्या होती है आदर्श नगर पंचायत के लगभग- लगभग हर वार्ड में हर जगह पर यह आम स्थित है। स्टेट हाइवे पर भी गोवंश बैठ जाते है जो दुर्घटना का कारण भी बन रहे। पशु मालिकों द्वारा गोवंश को सड़कों पर छोड़ दिया जा रहा है। जबकि गोवंश को सड़को पर खुला छोड़ने पर जुर्माने का भी प्रावधान है, लेकिन नगर पंचायत की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसका खामियाजा सब्जी विक्रेता के साथ आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की भी जमकर खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। पास में गौशालाओं के निर्माण के बाद भी गोवंशों को गौशाला तक पहुचाने की फुर्सत नहीं है आदर्श नगर पंचायत चोपन को। योगी ने अपने आदेश में कहा था कि, सभी जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी गोवंश छुट्टा न घूमें। इन्हें गो-आश्रय स्थल में लाकर इनकी समुचित देखभाल की जाए। पशुपालन विभाग छुट्टा जानवरों को गो-संरक्षण केन्द्रों में पहुंचाए। इसके लिए टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही की जाए।