– 3 बच्चों ने जीता गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर व 1 ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, चारो ओर हर्ष।
संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र। 21/23 जुलाई 2023 तक त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में चल रहे यूनाइटेड वर्ल्ड मार्शल आर्ट फैशन ऑफ़ इंडिया एशियन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में डाला ताइक्वांडो सेंटर के 6 बच्चों ने मेडल जीतकर अपना व अपने नगर समेत जिले का नाम रौशन किया है। वहीं एशियन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में डाला नगर के ताइक्वांडो सेंटर के 3 बच्चों ने गोल्ड मेडल जीता, 2 ने सिल्वर मेडल व 1 ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस दौरान डाला निवासी ओम पाठक, हर्षवर्धन सिंह तोमर व तौसीफ़ ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, उमंग जैन और आसिफ़ ख़ान ने सिल्वर मेडल, तो वहीं हर्षित यादव ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर अपना व अपने नगर-जनपद का नाम रौशन किया। इस प्रतियोगिता में 12 डिफरेंट टाइप के मार्शल आर्ट खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें से एक ताइक्वांडो भी था जिसमें डाला ताइक्वांडो सेंटर के बच्चों ने मेडल प्राप्त किया। इस दौरान डाला ताइक्वांडो सेंटर के कोच व मुख्य शिक्षक मो० आशिक ने कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारे बच्चे आज इतने बड़े इंटरनेशनल लेवल पर खेलें, और हमारा सदैव यही प्रयास रहेगा कि डाला को और ऊंचाइयों पर लेकर जाएं। जिसमें सभी डाला व सोनभद्रवासी हमारा सपोर्ट ऐसे ही करते रहें, जिससे और ऊपर तक हम बच्चों को ले जाएं। इस गेम में जब मेरे डाला का नाम पहली बार बोला गया तो इतनी खुशी हुई कि मैं यह बता नहीं सकता हूं। डाला ताइक्वांडो सेंटर का सदैव सहयोग करने और हमें व हमारे अभ्यर्थी बच्चों का सदैव प्रोत्साहन करने के लिए हम समस्त जिलेवासी के बेहद आभारी हैं।