संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोनभद्र जिला का अभ्यास वर्ग केशवराम महाविद्यालय परासपानी डाला में सम्पन्न हुआ, वहीं वर्ग का उद्घाटन डा. आमोद त्रिपाठी विभाग प्रमुख कुंवर चतुर्वेदी प्रांत खेल आयाम सह संयोजक मृगांक दुबे जिला संयोजक मनमोहन निषाद जिला सह संयोजक ने कियाl
सैद्धान्तिक भूमिका विषय पर प्रांत प्रवासी अभय प्रताप सिंह राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं अभाविप 75 वर्ष विषय पर मोहित पाण्डेय पूर्व कार्यकर्ता अपने उद्बोधन से कार्यकर्ताओं को संबोधित कियाl मंच का संचालन सौरभ सिंह पंकज ने किया और देर रात्री समापन सत्र मंच साझा करते हुए सोनभद्र विभाग संगठन मंत्री अनिल, प्रांत सोशल मीडिया संयोजक अनमोल सोनी और सोनभद्र जिला सह संयोजक मनमोहन निषाद, ने किया जिसमे में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हुई एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे