संवाददाता – राधारमण पाण्डेय।
डीएम,एडीम के सहयोग से ल
मिली NOC।
ईओ और चेयरमैंन ने किया किया शिलान्यास।
चोपन।आदर्श नगर पंचायत चोपन स्थिति बस स्टैंड पर रोड चौड़ीकरण की जद में आने की वजह से तोड़ दिया गया था जिसके बाद स्टैंड पर शौचालय ना होने की वजह से पुरुष से ज्यादा महिलाओं को समस्या होती थी जिसको लेकर स्थानीय समाजसेवी व जनसेविका सावित्री देवी द्वारा शासन प्रशासन को सैकड़ो पत्राचार किया गया लेकिन कोई निदान नहीं हो पा रहा था जिसको लेकर 3 बार धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन स्टेट हाईवे की भूमि ना होने की वजह से स्थान नहीं मिल पा रहा था पीछे रेलवे की भूमि थी जो एनओसी नहीं दे रहे थे।इस समस्या से पुरुष से ज्यादा महिलाओं को बाथरूम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था खुले में जाने को मज़बूर थी महिलाएं। इस मामले में सावित्री देवी द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिख शौचालय ना हो सके तो यूरिनल हेतु अंतिम निवेदन किया गया था जिसमे जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह व अपर जिलाधिकारी सोनभद्र सहदेव मिश्रा ने फ़ौरन मामले को सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना व मानवीय दृष्टिकोण से गंभीरता पूर्वक लेते हुये आदर्श नगर पंचायत चोपन अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह के द्वारा लिखें पत्र को संलग्न कर अपने स्तर से उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र प्रेषित किया गया जिसके बाद मौके पर स्टेट हाईवे व तहसील के क्षेत्रीय लेखपाल ने मौका मुआयना करते हुये स्टेट हाईवे ने अपने पत्र संख्या 09 दिनांक 05 अप्रैल 2023 को कुछ शर्त रख एनओसी दे दिया जिसके बाद नगर पंचायत द्वारा मामले में विभागीय कार्यवाही करते हुये नियमानुसार निविदा निकाली गयी जिसके क्रम में आज 25 जुलाई को टेम्पू स्टैंड के पास अधिशासी अधिकारी देव हुति पाण्डेय व चेयरमैंन उस्मान अली के द्वारा यूरिनल निर्माण कराये जाने को लेकर शिलान्यास किया गया। जिसको लेकर आस-पास के रहवासियों सहित दुकानदारों में काफ़ी खुशी जाहिर करते हुये कहा आज इस यूरिनल का श्रेय सावित्री देवी को जाता है जिन्होंने 8 वर्ष तक जनता के लिए कठिन संघर्ष करके अंतिम निर्णय तक पहुंचवाया।सावित्री देवी ने कहा की मैंने अपने संघर्ष भरे जीवन में कभी हार नहीं मानी और इस यूरिनल में शासन प्रशासन सहित नगर की जनता का सहयोग रहा है।मौके पर सत्य प्रकाश तिवारी, अशोक सिंघल, तीरथराज शुक्ला,रमेश कुमार,अशोक साहनी, देवेस पाण्डेय, विकास कुमार संतोष वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।