पर्यावरण प्रेमी डॉ जे एन तिवारी के इस अनूठे प्रयास की सोनांचल में हो रही चर्चा।
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी।
सोनभद्र। जनपद मुख्यालय से सटे मुसही स्थित फोर एस होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज परिसर में हर्बल गार्डन के साथ लगे हुए स्थान पर शनिवार को वृक्षारोपण अभियान के तहत गमलों में नव ग्रह वृक्षों की स्थापना की गई जो उत्तर प्रदेश सरकार के नवग्रह वन के अनुकूल है। इस दौरान आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर डॉ सूर्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा यह पुनीत कार्य संपादित किया गया किया। इसके साथ ही फोर एस होम्योपैथिक फार्मेसी कॉलेज ,मुसही के डायरेक्टर डॉक्टर जे एन तिवारी जी के पारिवारिक खेतों में भी ग्राम्य वन के अंतर्गत पारंपरिक वृक्ष पाकड़ ,बरगद तथा आम लगाए गए गौरतलब हो कि डॉ जे एन तिवारी एक कुशल तकनीकी विशेषज्ञ के साथ ही प्रगतिशील किसान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति विशेष अनुराग रखने वाले वरिष्ठ नागरिक तथा होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के अनुगामी वह प्रशंसक भी हैं। पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु इन्होंने अपने कॉलेज परिसर के चारों तरफ व्यापक पौधरोपण करने का कार्य किया है। कहने में गुरेज नहीं की उनके इस प्रयास के कारण उनका आवास, होम्योपैथिक कॉलेज और शिक्षण संस्थान में पहुंचने वाला कोई भी व्यक्ति वहां के हरे भरे लहलहाते पेड़ पौधे और हरीतिमा मयी वातावरण तथा वहां की साफ सफाई देखकर प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता! नव ग्रह वृक्षारोपण के इस मौके पर डॉ आनंद नारायण, राजेश द्विवेदी, डॉ श्रद्धा दुबे, विजय नारायण तिवारी, आशुतोष पांडेय , आशा गुप्ता के साथ ही दर्जनों ग्रामवासी एवं होम्योपैथिक विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।