विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में अपराध के खिलाफ प्रशासन द्वारा अपराधियों को पकड़ने चलाई अभियान के गाजीपुर थाना भावरकोल से 10-10 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित 2 शातिर फरार व वांछित इनामिया बदमाशों को थाना जंगीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 2 देशी तमंचा भी बरामद किए गए हैं। अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष जंगीपुर अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर धुरेहरा मोड़ के पास से थाना भावरकोल से 10000-10000 रुपए के पुरस्कार घोषित 2 शातिर फरार व वांछित इनामिया को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 2 देशी तमंचा 0.315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ है।पूछताछ कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है कि गिरफ्तार दोनों बदमाश थाना भांवरकोल में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों वांछितों शिवकुमार यादव उर्फ मुलायम यादव और हरेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों के ऊपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर दो शातिर वांछित इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे। पूछताछ कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।