विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर। में शहर कोतवाली क्षेत्र के लालनपुर गांव निवासी दीनदयाल कुशवाहा की बेटी ट्वेंटी कुशवाहा रजादी गांव स्थित बीर एकलव्य स्कूल की कक्षा 8वीं की छात्रा थी। स्कूल की छुट्टी होने पर ट्वेंटी अपनी सहपाठी प्रियंकाके साथ घर लौट रही थीं। दोनों छात्राएं रजादी गांव के पास पहुंची थी कि गाजीपुर के तरफ जा रहे डंपर का पिछला टायर निकल गया, जो रास्ते से गुजर रहीं दोनों छात्राओं से टकरा गया।
गाजीपुर में नंदगंज थाना क्षेत्र के रजादी गांव के पास वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर मंगलवार की दोपहर जा रहे डंपर का टायर निकल गया, जिसकी चपेट में दो छात्राएं आ गईं। परिवार को जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में लोग दोनों को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने ट्वेंटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्रियंका की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। मृतिका दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर थी।