संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना के अंतर्गत सलईबनवा- नींगा गांव के संपर्क मार्ग पर स्कूल से घर वापस जाने के दौरान नाबालिग छात्राओं से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई स्थानियो ने आरोपी को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोपन थाना के अंतर्गत सलईबनवा से नींगा गाँव संपर्क मार्ग पर छात्राओं ने स्कूल से पढ़कर अपने घर वापस जा रही थी,तभी रास्ते में तीन मनचले युवकों ने छात्राओं को देख अश्लील कमेंट करते हुए छेड़खानी करने लगे। वहीं किसी तरह से छात्राओं उनके चंगुल से निकल गई भागते हुए छात्राओं को देख राहगीरो ने उनसे पुछा तो वे आपबीती घटना ग्रामीणों को बताई ।गुस्साए ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़ने की कोशिश कि लेकिन दो युवक उसमें से मौके का फायदा देखकर फरार होने सफल हो गये। वहीं एक युवक पकड़ा गया। छात्राओं ने तत्परता न दिखाया होता तो एक बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। ग्रामीणों के तत्काल घटना की सूचना पर डायल 112 को दी गई वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 डायल टीम ने छेड़खानी के आरोपी युवक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए चोपन थाना ले जाया गया जहां पर थाने में तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर पड़ गया है थाना की पुलिस जांच कर अग्रीम कार्यवाही में जुटी हुई है