संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा थाना अनपरा में एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा बैंक व उसके आसपास की जा रही चेकिंग।
बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों व अलार्म की भी परखी गई व्यवस्था।
आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति कराया गया आश्वस्त।
बैंक ड्यूटी पर कार्यरत पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
सोनभद्र। जनपद में स्थित बैंकों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिपरी द्वारा थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित पंजाब नैशनल बैंक में एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा बैंकों व उसके आस-पास सघन चेकिंग की जा रही है । थाना व चौकी प्रभारियों सहित चेकिंग हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंक/पोस्ट ऑफिस/ ग्राहक सेवा केंद्र व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/ सर्राफा बाजार व उसके आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है । इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक प्रबंधकों से वार्ता की गयी तथा आपातकालीन सुरक्षा उपकरणों की चेकिंग तथा बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों व अलार्म की भी परखी व्यवस्था गई तथा अनावश्यक रुप में घूमने वाले व्यक्तियों को आवश्यक हिदायत दी गयी । इस दौरान बैंक सुरक्षा ड्यूटी में लगे सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।