विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर। जिले में विश्व हिंदू परिषद का जिलाध्यक्ष के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के डेढगावां निवासी विनोद कुमार उपाध्याय को प्रयागराज के सदाफल आश्रम में आयोजित काशी प्रांत की बैठक में विश्व हिंदू परिषद का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विश्व हिंदू परिषद का जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं सहित उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल है। लोग उनके घर पर जाकर बधाई दे रहे हैं। इससे पहले वह विश्व हिंदू परिषद के जिला कोषाध्यक्ष के पद पर तैनात थे। इसके अलावा विपिन चन्द्र श्रीवास्तव को विश्व हिंदू परिषद का जिला मंत्री और रविराज को बजरंग दल का जिला संयोजक बनाया गया है। विहिप का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद बातचीत में उन्होंने कहा कि हित चिन्तक अभियान के तहत हर जाति, पंथ व संप्रदाय के लोगों से संपर्क किया जाएगा। उन लोगों को हिंदू समाज और राष्ट्रहित के कार्यों से जोड़ा जाएगा।सेवा कार्यों से वंचित समाज को जोड़ना है कि विहिप विभिन्न तरह के अभियानों के माध्यम से लोगों को मतांतरण और लव जिहाद के दुष्परिणामों से अवगत कराएगी। लोगों को बताया जाएगा कि हम कैसे इसे रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं। घर वापसी के लिए किस तरह कटि बद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य विहिप के विभिन्न आयामों के कार्यों का जन सेवार्थ विस्तार करना है। सेवा कार्यों से वंचित समाज को जोड़ना है। साथ ही नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना, गोवंश की रक्षा, पर्यावरण संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, सामाजिक समरसता एवं हिंदू समाज को संगठित करते हुए उसकी सुरक्षा के संकल्प का भाव जगाना है।