विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर। जिले में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की एक होटल में बैठकऑनलाइन ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगाने की उठाई गई मांग उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की बैठक सोमवार को शहर के एक होटल में हुई। इसमें प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि देश में आनलाइन ट्रेडिंग का केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में कड़ा विरोध हो रहा है। व्यापार मंडल केंद्र एवं प्रदेश सरकार से आनलाइन ट्रेडिंग पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है।23 जुलाई को हाथरस में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आनलाइन ट्रेडिंग के खिलाफ कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्नातक क्षेत्र बनाकर दस अध्यापकों को विधान परिषद भेज रही है। हमारी मांग है कि व्यापारी क्षेत्र बनाकर प्रदेश के 20 व्यापारियों को विधान परिषद भेजा जाए। टोल प्लाजा की दरें कम की जाए। सर्किल रेट बार-बार न बढ़ाया जाए।उन्होंने मांग की कि कोरोना काल में व्यापारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएं। व्यापारी का दुर्घटना बीमा दस लाख से बढ़ाकर 25 लाख, व्यापारी पेंशन तीन हजार प्रतिमाह से बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अबू फखर खां, महामंत्री श्रीप्रकाश केशरी, आकाशदीप, सुधीर केशरी, बेलाल, अशोक, नागमणि, संतोष वर्मा, राजेश मद्धेशिया, अजय, इरफान आदि उपस्थित थे।