संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
सोनभद्र- स्थानीय म्योरपुर थाना परिसर में आगामी मुहर्रम त्योहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुयी रविवार को आगामी मोहर्रम पर्व दिनांक 29.07.2023 को ग्राम प्रधानों, सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना क्षेत्र के ताजियादारानों, धर्म गुरुओं, अखाड़ा,पत्रकार बन्धुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग थाना परिसर म्योरपुर में की गयी। सभी से त्यौहार के सम्बन्ध में समस्याओं के बारे में जानकारी कर सम्बन्धित विभाग को अवगत कराया गया। उक्त त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु हिन्दु व मुस्लिम दोनो समुदायों से अपील की गयी तथा शासन व उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये निर्देशों को अवगत कराते हुए पालन करते हुए शान्ति पूर्ण ढंग से त्यौहार को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।