संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी परिसर में रविवार शाम पांच बजे आगामी मुहर्रम त्योहार को लेकर चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथन प्रताप सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक कि गई जहां 29 जुलाई 2023 आगामी मुहर्रम त्योहार में ताजियादारानों समेत लोगों से विचार-विमर्श किया गया वहीं नगर में 13 ताजियों का धर्मानुसार फातिया कर जूलूस निकालकर मुहर्रम त्योहार मनाया जाना है जिसको लेकर डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह ने हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों से अपील कर शासन के उच्चाधिकारियों के द्वारा दिये गए निर्देशों को अवगत करवाया गया और शान्ति पूर्ण तरीके से त्योहार को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया वहीं नगर के अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई इस दौरान हनुमान सिंह, राजेश्वर श्रीवास्तव, भैरों बाबा, ओमप्रकाश तिवारी, अंशु पटेल, अविनाश पांडे उर्फ डब्लू, शाकिर मसूरी, फिरोज खान, सगीर अहमद, जाकिर शब्र नितेश कुमार, गुलाम रौस गुल्लू, राजेश पटेल, संतोष कुमार कुशवाहा, विशाल गुप्ता बलवीर चंद्र वंशी,के साथ नगर के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे