संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग दस बजे तेज बारिश के साथ तेज गर्जना व बिजली चमकते हुए रामकिशुन पुत्र रामसुन्दर निवासी गुरमुरा उत्तर टोला के गाय पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। गाय पालक रामकिशुन ने बताया कि गाय के पेट मे बच्चा भी हैं वो गनीमत रहा कि आकाशीय बिजली एक गाय पर ही गिरी नही तो यह कई गाये बंधी हुई थी जो बच गई। इस घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई हैं।