ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
नए नगर अध्यक्ष का नाम अंकित व सभासद का नाम गायब
चोपन/सोनभद्र। आदर्श नगर पंचायत चोपन में अध्यक्ष और सभासदों के बीच तालमेल की कमी साफ देखी जा सकती है। इसकी वजह जायज भी दिख रही। दअरसल नगर में हो रहे तमाम भ्रष्टाचार के कामों में सभी सभासदों ने नाराजगी जाहिर किया और काम रोकने को लेकर आलाधिकारियों से मुलाकात कर शिकायत पत्र दिया। सभासदों की माने तो जनता उनको चुनी है और वार्ड में अच्छे कामों की उम्मीद भी करते है। जब काम मानक के अनुरूप नहीं होगा तो हम विरोध तो करेंगे ही। अगर अच्छा काम ठेकेदारों द्वारा होगा तो उनका सम्मान भी करने से हम पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि काम अवरुद्ध होने से नुकसान जनता का हो रहा है। गलती तो जेई की भी है जो मौके पर काम होने के दौरान जांच के लिए नहीं पहुँचते व फ़ोटो मंगाकर ही काम को जायज मान लेते है। ऐसे जेई भी है जो अपने काम को देखने के लिए स्टाफ रखे है। उसी स्टाफ से काम की एमबी बनवाते है। जैसे-जैसे दिन बढ़ता जा रहा वैसे वैसे ठेकेदार की लागत बढ़ती जा रही और मुनाफा कम होता जा रहा है। सभासदों द्वारा काम में हो रहे हीलाहवाली के विरोध में एक जुटता ने नगर पंचायत की लगातार पोल खुल रही है। सभी को पता है किसी भी विभाग में काम के बदले बड़ा राशि नज़राने के तौर पर दी जाती है। इस वजह से ठेकेदार कामों को बेहतर ढंग से करने में असमर्थ नज़र आते है। जनता को तो बेहतर काम चाहिए जो फिलहाल नज़र नहीं आ रहा। नगर के कई स्थानों पर रोड वह नाली का काम शुरू होने के बाद भी महीनों से रुका पड़ा है। बात की जाए आरो प्लांट वह सप्लाई टंकी की तो उसमें भी नगर अध्यक्ष व सभासद के बीच तालमेल बिगड़ता दिख रहा है। नए अध्यक्ष का नाम दिवाल पर अंकित हो गया। लेकिन सभासद का नाम नदारद है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा देखने व सुनने को मिल रही है।