संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र- बिल्ली मार्कुण्डी खनन क्षेत्र में स्थित क्रसर प्लांटो पर उबलब्ध गिट्टी की मात्रा आदि की जाँच पड़ताल करने शुक्रवार को पहुँची खनन व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने क्रसर प्लांटो पर मौजूद गिट्टी भंडारण से सम्बंधित एमएम-11 प्रपत्र न दिखा पाने के कारण गिट्टी सहित 23 क्रसर प्लांटो को सीज कर दिया। संयुक्त टीम से मिली जानकारी अनुसार प्लांटो पर मौजूद गिट्टी या पत्थर कहा से आया, किस-किस के खदानो से आया।इससे सम्बंधित कोई भी प्रमाणिक कागजात प्लांट संचालक नहीं दिखा सके।जिसके कारण कारवाही की गई।सभी क्रसर प्लांटो की जाँच पड़ताल की जानी है।इस दौरान टीम में खनन इंस्पेक्टर मनोज कुमार, लेखपाल अरूणोदय पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।