संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा, (सोनभद्र) ओबरा थाना अंतर्गत ग्रामपंचायत परसोइ टोला गाड़ा पाथर निवासी रामबृक्ष पुत्र छोटे लाल उम्र लगभग 20 वर्ष मौत हो गयी बताया जा रहा है कि मृतक रामबृक्ष अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर लगभग 5 बजे खेत मे काम कर रहा था कि अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आगया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी कुछ लोगो ने बताया कि अभी 2 माह पूर्व ही उसका तिलक चढ़ा है ठंढी में शादी होने वाली थी ,रामबृक्ष की मौत से पूरे गाँव मे मातम सा माहौल है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।