बीजपुर(सोनभद्र):जरहा वन रेंज के एक वन बैरियर पर गुरुवार की रात तीन अज्ञात नकाबपोश युवकों ने वन कर्मी के साथ मारपीट कर पास रखे पैसे छीन लिए।जानकारी के अनुसार विगत दिनों जरहा वन रेंज क्षेत्र के वनकर्मी बीजपुर बैढ़न मार्ग पर जंगल में वन पथ कर वसूली के लिए बैरियर लगाए है बैरियर पर आने जाने वाले राख वाहनों सहित अन्य वाहनों से वसूली की जाती है गुरुवार की रात वन कर्मी रणजीत सिंह बैरियर पर बैठ कर वाहनों से पर्ची काट वसूली कर रहे थे तभी बैढ़न की ओर से बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने बैरियर पर पहुंच तीनो युवकों ने अपने मुंह को नकाब से ढक रखा था युवक बैरियर पर आते ही वन कर्मी रणजीत सिंह से उलझ गए ओर पास रखे पैसे देने की बात कर छीना झपटी करने लगे जब रणजीत सिंह ने उनको पैसे नही दिए तो तीनों बाइक से वन कर्मी के साथ मारपीट करने लगे और उसके पास रखे पैसे छीन कर मौके से भाग गए। घटना से घबराए वन कर्मी ने मामले की सूचना रेंजर राजेश सिंह व स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलते ही रेंजर तथा पुलिस मौके पर पहुंच गयी वन कर्मी से घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद उसे सचेत रहने की हिदायत देकर चले गए।सुबह घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।डरे सहमे वन कर्मी रणजीत सिंह ने बताया कि लगता है तीनो युवक शराब पिये हुए थे तीनो ने अपना मुंह ढका हुआ था यह गनीमत थी कि शाम को 6 बजे सारे पैसे वन कार्यालय में जमा कर दिए थे घटना के वक्त कुछ ही पैसे मेरी जेब मे थे जिनको तीनो नकाबपोश युवकों ने जबरदस्ती छीन लिया उधर जरहा वन रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई घटना नही हुयी है वन कर्मी बैरियर पर रात में अकेला काम नही करना चाहता था मैं जल्द ही उस वन कर्मी को भगाने वाला हूं।प्रभारी निरीक्षक अपराध अशोक यादव ने ऐसी किसी घटना की कोई जानकारी से इनकार किया है।
शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किया जाये सुनिश्चित- जिलाधिकारी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर सभी तहसीलों में आयुष्मान कार्ड बनाने, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग...