साप्ताहिक बाजारो में खुलेआम बिक रहा मीट व मछली
थाना क्षेत्र के बीजपुर,जरहां ,महुली,बकरिहवा व स्थित दुकानों व साप्ताहिक बाजारो में नही दिख रहा प्रतिबंध का असर
बीजपुर। सावन माह के मद्देनजर किसी भी क्षेत्र में मीट, मछली व मुर्गा बेचना प्रतिबंधित है वही स्थानीय प्रशासन सावन माह से पहले बैठक कर सख्त हिदायत देते हुए कहा था कि कही भी किसी हाल में कोई मीट , मछली व मुर्गा का दुकान कहि भी नही लगाएगा। लेकिन मनबढ़ दुकानदारों पर इसका कोई असर नही दिख रहा। थाना क्षेत्र के जरहां साप्ताहिक बाजार में गुरुवार को खुलेआम अजीरेश्वर धाम मंदिर से करीब 600 मीटर की दूरी पर मुर्गा , मछली बाजार में चीला- चीला कर दुकानदारों द्वारा बेचा जा रहा था बाजार में कही भी जिम्मेदार लोग मौजूद नही दिखे। पीसीआर बाजार में जरूर आते जाते दिखी लेकिन कोई मतलब नही रहा। लोग निडर होकर दुकान लगा कर बेचते रहे।बजरंग दल/विहिप के कार्यकर्ता संदीप गुप्ता , नवनीत पांडेय , चंदन गुप्ता , ऋतिक चौबे, उपेन्द्र प्रताप सिंह, प्रेमलाल ,राजेश विश्वकर्मा ,आदर्श मोदनवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद भी क्षेत्र में दुकान लगाकर बेचना काफी निंदनीय है।सावन के पवित्र माह में क्षेत्र के कोने -कोने से माताएं व बहने मंदिरों में जलाभिषेक व पूजा अर्चना करने जाती है जो कि राह में लोढ़ा बनने का कार्य किया जा रहा है जिससे हम हिंदू समाज की आस्था पर चोट करने का इस बाबत प्रभारी निरीक्षक मिथलेश मिश्रा का कहना है कि प्रतिबंध के बाजूद दुकानदार बिक्री कर रहे तो चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।