पंचायत को मजबूत बनाने के लिए वार्ड सभाओं को सक्रिय होना जरूरी
दुद्धी ब्लॉक के सरडीहा में ग्रामीणों और सेवादाताओ को बैठक संपन्न
संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र
दुद्धी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सरडीहा में सोमवार को पंचायत भवन परिसर में मिशन समृद्धि और बनवासी सेवा आश्रम के संयुक्त आयोजन में सेवा दाताओं और ग्रामीणों तथा प्रधान ,सदस्यो की बैठक ग्राम प्रधान राम धनी यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। आश्रम के वरिष्ठ कार्यकर्ता केवला दुबे और जगत नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचे उसके लिए वार्ड सभाओं को मजबूत करना होगा और ग्राम सभा को गांव की योजना खुद बनानी होगी। इसके लिए जरूरी है कि गांव की जो भी बैठक या सभा होती है उसमे सभी लोग प्रतिभाग करे।कहा कि अंतिम व्यक्ति से योजनाओं की शुरुआत किया जाए।इसमें सबकी सहमति और भागीदारी होनी चाहिए।कहा कि सरकार ने राशन वितरण ,आवास शौचालय आदि का पैसा लाभार्थी के खाते में देती है।उसका सही सद्पयोग हो तो अधिकारियों और प्रधान को भी सहूलियत मिलेगी।निगरानी समितियों को सक्रिय करे तथा जो भी सेवा दाता है आंगनवाड़ी ,विद्यालय समय से खुले और उसमे शिक्षको तथा छात्रों की उपस्थिति हो।यह गांव तय करे।मौके पर जगत नारायण सिंह,कमला सिंह, दिलबासों, रामगुलाम यादव,हीरावती, रूप नारायण,किस्मतिया, प्रमिला, बच्चन,बाबू राम जीत सिंह आदि उपस्थित रहे।